Advertisement

Vaada Hai Tujhase Kabhee Rulaayenge Nahin (Read Dard Shayari in Hindi)

 


वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखायेंगे नहीं।
  ✿┅═══❁✿❤️✿❁═══┅✿


दिल के अख़बार में पढ़ो शायद! 
कुछ मुहब्बत की ख़बर मिल जाए |

हम भी कुछ आपकी आंखों पे लिखें, 
आपसे ग़र ये नज़र मिल जाए  ! 

यूं तो मुश्किल सफ़र ए इश्क़ है पर,
हमें भी कोई डगर मिल जाए!

तुझे खोने के डर से, तुझे पाया ही नहीं,

जिंदगी भर तड़पते रहे, तुझे बताया ही नहीं..!!!

मोहब्बत
हम तो तेरा दस्तूर निभा रहे हैं,

बिना सोचे समझे
बस मोहब्बत किये जा रहे हैं..

Post a Comment

0 Comments