Advertisement

Mere Dil Ne Bhee Jab Kabhee Koee Dua Maangee Hai Dard Shayari in Hindi,

 


मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, 

हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है, 

जिस प्यार को देख कर जलते हैं 

यह दुनिया वाले, 

तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।।


मानना ही पड़ा....इश्क हो गया है मुझे.....

लोगों ने बहुत बार देख लिया बेवक्त..... बेवजह.... मुस्कुराते हुए मुझे...!


तड़प रही है सांसे,,, तूझे महसूस करने को,,,

फिजा में खुशबू बनकर,,, बिखर जाओ तो कुछ बात बने


मोहब्बत की हकीक़त में,

ख़ामोशी आखिरी सच है...!!


तुम किताब ए इश्क़ तो बनो,

पन्नो पर मोहब्बत हम भर देंगे।


सुनो ֆաɛɛtɦɛǟʀt 


मैं कहानी में नया मोड़ भी ला सकता हूँ...!! 

सुनो मैं तुमसे मिलने तुम्हारे शहर भी आ सकता हूँ...!!!


Post a Comment

0 Comments