Advertisement

दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है, life quotes shayari

 


दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है, 
टूट के फिर मुस्कुराना उतना ही मुश्किल है… 
किसी के साथ दूर तक जाओ और फिर देखो, 
अकेले लौट के आना कितना मुश्किल है।


कहानी नहीं जिंदगी चाहिए.. 
तुझसा नहीं तू चाहिए


देखो कितनी लड़कियों के दिल टूटे,

एक सिर्फ तुम्हारे इंतजार में..! 😌



क्यों आजमाये तुम्हें इश्क़ में मेरे हमदम..!!

किसी ने इबादत में कभी खुदा को आजमाया है क्या..!!


बरसों से तेरा ज़िक्र तेरा नाम नहीं है,
लेकिन ये हक़ीक़त है कि आराम नहीं है ||


रूह से तुम्हें महसूस करें, 
लफ्ज़ों में तुम्हारे खो जाए , 
इश्क का मौसम है,
कहो तो तुम्हारे हो जाऐं…..


निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूंगा तुम्हे हर दम मैं अपनी जान से भी ज्यादा।।


वादा है जब भी मिलोगे,
हर बार तुम्हें इश्क होगा
मुहब्बत पुरी शिधत से होगी
और प्यार बेपनाह होगा।
🙈🙈





Post a Comment

0 Comments